Phulera Dooj will be celebrated on Tuesday, 25 February. Every year this festival is celebrated on the second date of Shukla Paksha in the month of Phalgun. Phulaira Duj is considered to be the most auspicious and religious day in Falgun month. The time of the entire Phoolaira dooj is considered very demanding. According to mythological beliefs, on this day Lord Krishna participates in the festival of Holy Holi and instead of colors, play Holi with colorful flowers. This festival brings happiness and age in the lives of people.
फुलैरा दूज 25 फ़रवरी मंगलवार को मनाई जाएगी. हर साल ये त्यौहार फाल्गुन महीने में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. फुलैरा दूज को फाल्गुन मास में सबसे शुभ और धार्मिक दिन माना जाता है. पूरे फुलैरा दूज के समय को काफी मांगलिक माना जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कृष्ण पवित्र होली के त्यौहार में भाग लेते हैं और रंगों की जगह रंगबिरंगे फूलों से होली खेलते हैं. यह त्यौहार लोगों के जीवन में ख़ुशी और उम्र लेकर आता है. फुलेरा दूज 2020 कब है और जानें क्यों शादी विवाह के लिए खास है फुलेरा दूज ।
#PhuleraDooj2020 #PhuleraDoojKrishnaHoli #PhuleraDoojFestival